Hindi News / Auto Technology / Auto News This Audi Car Will Become Expensive From Next Month The Price Will Increase By 1 6

Auto News: अगले महीने से मंहगी हो जाएगी Audi की ये कार, 1.6% बढ़ेगी कीमत

ऑटो डेस्क/नई दिल्ली (Auto News:  Earlier also the company had increased the prices of Audi Q8 Celebration, Audi RS5 and Audi S5 by 2.4%): लग्जरी कार मेकिंग कंपनी ऑडी ने अगले महीने की पहली तारिख यानी 1 मई से अपनी दो सेडान कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। ऑडी ने कहा कि Q3 […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

ऑटो डेस्क/नई दिल्ली (Auto News:  Earlier also the company had increased the prices of Audi Q8 Celebration, Audi RS5 and Audi S5 by 2.4%): लग्जरी कार मेकिंग कंपनी ऑडी ने अगले महीने की पहली तारिख यानी 1 मई से अपनी दो सेडान कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। ऑडी ने कहा कि Q3 और Q3 स्पोर्टबैक मॉडल की कीमत में 1.6% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी कंपनी ने ऑडी Q8 सेलिब्रेशन, ऑडी RS5 और ऑडी S5 की कीमतों को 2.4% बढ़ाया था।

  • इस वजह से बढ़ी कीमत
  • अब कितने में मिलेगी कार 
  • 27% से ज्यादा बढ़ी ऑडी की सेल

इस वजह से बढ़ी कीमत

कंनपी ने कीमतों को बढ़ाने की वजह कस्टम ड्यूटी और इनपुट कॉस्ट में हुए बढ़ावे को दिया है। ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा “ऑडी इंडिया हमेशा अपने कस्टमर्स को बेस्ट पॉसिबल प्रोडक्ट्स और सर्विसेस देने की कोशिश करती हैं। हालांकि, कस्टम ड्यूटी और इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बदलाव करना जरूरी हो गया है। हमने अलग-अलग लेवल पर इसके इंपैक्ट पर कम करने की कोशिश की, लेकिन मौजूदा स्थिति में कीमत में बढ़ोतरी जरूरी है।”

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

Audi Logo

अब कितने में मिलेगी कार

ऑडी की Q3 मॉडल की वर्तमान में कीमत 51.43 लाख रुपए है। अगले महीने से कीमत बढ़ने के बाद इसी कार की कीमत 52.25 लाख रुपए हो जाएगी। यानी कीमतों में 82 हजार 288 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

ऑडी की Q3 स्पोर्टबैक मॉडल की वर्तमान में कीमत 44.89 लाख रुपए है। अगले महीने से कीमत बढ़ने के बाद इसी कार की कीमत 45.60 लाख रुपए हो जाएगी। यानी कीमतों में 71 हजार 824 रुपए की बढ़ोतरी होगी। यहां आपको बता दें की बढ़ी हुई यह कीमतें अनुमानित हैं।

27% से ज्यादा बढ़ी ऑडी की सेल

ऑडी इंडिया ने 2023 की जनवरी की दूसरी तारीख को अपना सेल्स रिपोर्ट जारी किए। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की तुलना में साल 2022 में कुल 4,187 गाड़ियां बेची जो 2021 की तुलना में 27.14% अधिक है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2021 में 3,293 गाड़ियां बेची थीं।

ये भी पढ़ें :- Auto News: मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की AMG GT 63 SE, तीन सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

 

Tags:

AudiAudi car
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue