होम / Auto News: मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की AMG GT 63 SE, तीन सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

Auto News: मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की AMG GT 63 SE, तीन सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 12, 2023, 12:03 pm IST

ऑटो डेस्क/नई दिल्ली (Auto News: Its initial price in India has been kept at Rs 3.3 crore (ex-showroom) : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने भारत में अपनी एक नई कार AMG GT 63 S E को लॉन्च किया है। मर्सिडीज की इंडियन यूनिट मर्सिडीज-बेंज इंडिया के अनुसार, ग्राहकों को इस नई कार की चाबी और कोई नहीं बल्कि 7 बार के फॉर्मूला 1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन द्वारा सौंपी जाएगी। कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹3.3 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपए रखी है।

  • कैसी है कार की परफॉर्मेंस ?
  • क्या है कार की फीचर्स ?
  • कार में मौजूद है ईवी मोड

कैसी है कार की परफॉर्मेंस ?

मर्सिडीज इस कार को भारत में अब तक की सबसे शक्तीशाली कार मानता है। AMG GT 63 S E की परफॉर्मेंस 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के पिछले पहिए में एक अतिरिक्त 150 kW (201 bhp) एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर का कुल आउटपुट 831 bhp की अधिकतम पावर और 1,470 Nm का पीक टॉर्क है।

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटा है और यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 2.9 सेकंड में हासिल कर सकती है।

क्या है कार की फीचर्स ?

कार का चारों दरवाजा, 12.4-इंच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आता है। बैटरी के लिए इसमें अल्ट्रा-लाइट लीथियम-आयन 6 kWh यूनिट दी गई है, जिसका इस्तेमाल Mercedes-AMG F1 टीम करती है। इसके अलावा, शॉर्टकट डायल के साथ एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है, और स्टीयरिंग व्हील या सेंट्रल कंसोल के माध्यम से ध्वनि को बढ़ाने या कम करने के लिए टॉगल है।

कार में मौजूद है ईवी मोड

मर्सिडीज ने दावा किया है कि ये कार ईवी ओनली मोड में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 12 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा इस कार में स्लिपरी, इंडिविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, इलेक्ट्रिक और रेस जैसे 7 ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें :- गाड़ी खरीदने के बाद बस इन बातों को बांध लें गांठ, सालों बाद भी लोग कहेंगे ‘कब ली नई कार’

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
ADVERTISEMENT