होम / Best Phone Under 6 Thousand: 6 हजार के तहत बेस्ट फोन

Best Phone Under 6 Thousand: 6 हजार के तहत बेस्ट फोन

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 15, 2021, 1:38 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : 

Best Phone Under 6 Thousand: Apple की iPhone 13 सीरीज और Samsung की Galaxy Z Fold 3 समार्टफोन लॉन्च कर चुका है। आम आदमी के लिए यह फोन खरीदना काफी मुश्किल है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कई सस्ते और महंगे स्मार्टफोन मौजूद हैं। इसमें सैमसंग, रियलमी, रेडमी जैसे ढेरों ब्रांड मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग कंफिग्रेशन और कैमरा सेटअप मिलता है। भारत में वैसे तो कई किफायती 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको 6000 रुपये से भी कम में आने वाले 4G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिनमें 5 इंच से बड़ी स्क्रीन दी गई है। जिनकी कीमत कम है और फीचर्स ज्यादा हैं

Panasonic ELUGA I6

Panasonic ELUGA I6 में 5.45 FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको फ्लिपकार्ट से 5490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम मिलती है। साथ ही इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते है

LAVA Z61 Pro

लावा के इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 3100 mAh की बैटरी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 5777 रुपये है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स 128 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकता है।

Micromax iOne

माइक्रोमैक्स का Micromax iOne काफी पॉपुलर फोन है. इसको फ्लिपकार्ट पर 5299 रुपये में खरीदा जा सकता है. खासियत की बात करें, तो फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले है. साथ ही 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है. यूजर्स चाहें, तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. Micromax iOne में 5MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 2200 mAh की बैटरी दी गई है

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024, KKR vs MI: 12 साल बाद केकेआर ने वानखेडे़ स्टेडियम में किया कमाल, मुंबई इंडियंस को पछाड़ दर्ज की जीत-Indianews
Canada Road Accident: कनाडा में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई कई गाड़ियां; 4 की मौत-Indianews
Good Sleep Tips: नींद की समस्या से होगी दूर, अपना ले ये कुछ शानदार टिप्स-Indianews
वेट्टैयान के सेट से नई तस्वीरें आई सामने, गले लगते दिखें Rajinikanth-Amitabh Bachchan -Indianews
Texas Tornado: टेक्सास टॉरनेडो से तबाही, बचाए गए परिवार के लिए लॉन्च किया गया GoFundMe- indianews
Hindu Temple: भारत के इन मंदिरों में नहीं जा सकते पुरुष, सिर्फ महिलाओं को है पूजा और प्रवेश की अनुमति -Indianews
Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास को दी बड़ी चेतावनी, कहा- इस समझौते पर सहमत हों नहीं तो राफा ऑपरेशन का करें सामना-Indianews
ADVERTISEMENT