होम / सितम्बर में लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगा आईफोन 15 सीरीज

सितम्बर में लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगा आईफोन 15 सीरीज

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 28, 2023, 2:11 pm IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Apple iPhone 15 series): ऐपल लवर्स की मौज होने वाली है, क्योंकि इस साल ऐपल सितम्बर 2023 में आईफोन 15 सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रहा है। ऐपल हमेशा से ही अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने लेटेस्ट मॉडल आईफोन में नए फीचर्स शामिल कर लॉन्च करता है , उम्मीद है की आईफोन 15 सीरीज में  iPhone के प्रो मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम और ऐपल के लेटेस्ट A17 बायोनिक CPU स्टेट वॉल्यूम और पावर बटन के साथ ही ऐपल15 सीरीज में ऐपल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकता है। आइए जानते हैं आईफोन 15 सीरीज के संभावित नए फीचर्स के बारे में।

मिलेगा Wi-Fi 6E अपग्रेड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईफोन15 मॉडल में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। जैसे की अगला iPhone 15 अब Wi-Fi E6 सपोर्ट के साथ आ सकता है। बता दें, ऐपल ने 11-इंच और 12.9-इंच Apple iPad Pro, 14 इंच और 16-इंच MacBook Pro, और Mac मिनी मॉडल जैसे कुछ चुनिंदा डिवाइस में ही Wi-Fi 6E को अपग्रेड किया है। जबकि Wi-Fi 6 का स्टैंडर्ड वर्जन सभी iPhone 14 सीरीज में पहले से उपलब्ध है।

USB-C पोर्ट

USB-C पोर्ट ऐपल में ना सपोर्ट करने की वजह से अक्सर ऐपल लवर्स  को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में संभावित  है की ऐपल अपने अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को डायनेमिक आइलैंड और USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।

Also Read: आईएमडीबी रेटिंग में पिटने के बाद भी, पठान ने तीसरे दिन तोड़े 10 रिकॉर्ड

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT