होम / Srinagar News: बरमुल्लाह नियंत्रण रेखा पर घुसपेठ की कोशिश नाकाम , चार आतंकी ढेर 

Srinagar News: बरमुल्लाह नियंत्रण रेखा पर घुसपेठ की कोशिश नाकाम , चार आतंकी ढेर 

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 17, 2023, 12:50 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज), Ajay Jandiyal, Srinagar: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरमुल्लाह सेक्टर नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर रहे चार आतंकिओं को मार गिराया है। जिनके कब्जे से भरी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना को कुछ दिनों से ख़ुफ़िया एजेंसिओं से इनपुट मिला कि नियंत्रण रेखा पार से कुछ आतंकी घुसपेठ कर सकते हैं।

अलर्ट थी सेना

14 -15 सितम्बर 2023 की रात को  उरी के हथलंगा इलाके में तारबंदी के पास कुछ संदिग्द हरकत को देखा। अग्रिम चौकियों पर तैनात सेना के जवानो ने तुरंत  मोर्चा संभाल इस हरकत पर नज़र रखना शुरू किया। कुछ समय बाद जैसे ही इन आतंकिओं ने तारबंदी पार कर जम्मू कश्मीर में घुसने के लिए प्रयास शुरू किये तो सुरक्षाबलों के जवानो ने तुरंत करवाई करते हुए आतंकिओं पर हुम्ला बोल दिया। और लगभग चार घंटे की मुठभेड़ के बाद तीन तीन आतंकिओं को मार गिराया।

दो घंटे की गोलीबारी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबित ” उरी सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने दिन के शुरुआती घंटों में आतंकवादियों के एक समूह को हथलंगा नाला पर नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास करते देखा। जिसमें दो घंटे की गोलीबारी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। अन्य दो आतंकवादियों की तलाश करते समय, एक आतंकवादी ने छिपकर गोलीबारी शुरू कर दी,जिससे संपर्क फिर से स्थापित हो गया। 1230 बजे तक दूसरा आतंकवादी और उसका शव बरामद कर लिया गया।

आठ घंटे तक चला ऑपरेशन

प्रवक्ता ने बताया की “तीसरा आतंकी सेना की करवाई में गंभीर रूप से जख्मी हो गया लेकिन पाकिस्तान सेना लगातार उसे कवर फायर कर बचने में मदद कर रहे थे। और तीसरा आतंकी एलओसी पर दुश्मन की तरफ गिर गया।. तीसरे आतंकवादी के ठिकाने का पता लगाने के लिए सेना ने क्वाड कॉप्टर भी उड़ाया लेकिन , निकटवर्ती पाकिस्तानी सेना की चौकी ने आतंकी को बचाने के लिए और एलओसी के पार घुसपैठ करने में आतंकवादियों की सहायता करने में पाकिस्तानी सेना के समर्थन को स्थापित करते हुए क्वाड कॉप्टर पर गोलीबारी की”।

ऑपरेशन आठ घंटे तक चला

भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन आठ घंटे तक चला, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। दो एके सीरीज राइफलें, एक पिस्तौल, सात हथगोले, एक आईईडी, 46,000/- रुपये नकद (भारतीय मुद्रा), 6000/- रुपये (पाक मुद्रा) और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए। इस ऑपरेशन ने एक बार फिर आतंकवाद का समर्थन करने और कश्मीर में सामान्य स्थिति और  शांति को बाधित करने के इरादे से पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादे को उजागर कर दिया है

Read More: Asia Cup 2023: फाइनल में वेल्लालागे की फिरकी से कैसे बचेगी रोहित एंड कंपनी ?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Supreme Court: झारखंड के पूर्व CM सोरेन को मिल सकती है राहत! अंतरिम जमानत याचिका पर SC ने ED को भेजा नोटिस-Indianews
Richa Chadha ने Heeramandi स्क्रीनिंग से रेखा संग वायरल पल को किया याद, बेबी बंप पर किस वाले किस्से का किया खुलासा -Indianews
Pune: मैनेजर ने सैलरी बढ़ाने से किया इनकार तो युवक कर्मचारी ने उठाया ये कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान-Indianews
Karnataka: बेटे प्रज्वल रेवन्ना के विवाद पर कर्नाटक के विधायक का बयान, कहा वीडियो 4-5 साल पुराना- indianews
Sino-Tibet Conflict: चीन-तिब्बत संघर्ष पर पेंपा त्सेरिंग का बयान, कहा- ये समाधान पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा-Indianews
रामायण के सेट पर Ranbir Kapoor को लाडली Raha की आती है याद, वैन में जाकर वीडियो कॉल पर करते हैं बात -Indianews
बेटी को पार्टियों के लिए बाहर ले जाना चाहते थे Shah Rukh, बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात-Indianews
ADVERTISEMENT