India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: कुछ दिनों से मैरठ मर्डर केस चर्चाओं में है।दरअसल मेरठ में मुस्कान नाम की लड़की द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति को मार दिया गया। वहीँ पति के शरीर के कई हिस्से करने के बाद उसे ड्रम में डाल दिया गया। इस मामले के बाद से पूरे ही देश में दहशत का माहौल है। वहीँ बिहार से भी एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने 2 शादियां की थीं, वहीँ फिर उस महिला का चक्कर तीसरे प्रेमी से भी चल पड़ा। जिसके बाद उसने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने दूसरे पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी।
bihar murder case
इस घटना के सामने आते ही बिहार पुलिस जाँच में जुट गई थी। वहीँ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लोहे की खंती, धारदार लोहे की फसुली, ब्लूटूथ हेडफोन, चप्पल, बाइक के साथ वारदात के समय पहनी खून से सनी शर्ट और पैंट बरामद की है। वहीँ सारे सबूतों के मिलने के बाद पुलिस ने जांच करनी और भी तेज कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी अफरीदा खातून, मोबाइल टॉवर मैनेजर मनीष कुमार और सुपारी किलर अंकित दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इलाके में 19 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त सुरेश पंडित के रूप में हुई थी। शव की बरामदगी और शिनाख्त के बाद पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक ने पत्नी अफरीदा खातून से दूसरी शादी की थी, लेकिन अफरीदा के मनीष नाम के शख्स से प्रेम संबंध थे।
इसके बाद पुलिस ने मनीष को पुलिस थाने पर बुलाया। वारदात वाली जगह से एक शख्स के पैर का निशान मिला था, जिस पर खून लगा था। बताया जा रहा है कि यह दायें पैर का निशान था। जिसके बाद पुलिस ने बहाने से मनीष के दायें पैर का निशान लेकर फॉरेंसिक जांच भेजा। वहीँ फिर जांच के बाद इस बात खुलासा हुआ कि वो पैर का निशान मनीष का ही था। मनीष ने इसके बाद गुनाह क़ुबूल लिया।