Hindi News / Bihar / Announcement Of Compensation To The Families Of Those Who Died In Mahakumbh Stampede Government Will Also Help The Injured

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा, सरकार घायलों की भी करेगी सहायता

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 28 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हुए। इस घटना में कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 28 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हुए। इस घटना में कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए बिहार के मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रूप में दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।

Union Budget 2025: “विकास से कोई मतलब नहीं है”, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुःखद बताते हुए यह भी जानकारी दी कि गोपालगंज जिले से 4, औरंगाबाद से 2, पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण जिले से एक-एक श्रद्धालु की मृत्यु हुई है। इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए त्वरित कदम उठाए हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने प्रशासन से मृतकों के शवों को बिहार लाने की पहल करने का भी निर्देश दिया।

पाकिस्तानियों से भी रामकथा करवाएंगे बागेश्वर बाबा, बता दिया प्लान…सनातन विरोधियों में मची भगदड़

Mahakumbh Stampede

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए बिहार सरकार से मृतकों के शवों को लाने की मांग की। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए कार्रवाई का आदेश दिया और अधिकारियों को सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

प्रशासन की भारी लापरवाही आई सामने

प्रयागराज महाकुंभ में हुई यह भगदड़ प्रशासन की भारी लापरवाही को उजागर करती है, जिसके कारण कई जानें गईं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क फोर्स जांच में जुटी है, और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Nalanda News: अब मनचलों की खैर नहीं! नालंदा जिले में हुआ ‘शेरनी दल’ का गठन, बदमाशों को सिखाएंगे सबक

Tags:

Mahakumbh Stampede

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue