Hindi News / Bihar / Aurangabad News First The Head Was Separated From The Body Then The Body Was Thrown Into The Fire Of Holika This Story Of Witchcraft And Sacrifice Will Terrify You

पहले सिर धड़ से अलग, फिर शव को होलिका की आग में झोंका, जादू-टोना और बलि की ये कहानी दिल दहला देगी

जांच के दौरान पुलिस को बगल गांव में होलिका दहन स्थल पर जली हुई मानव हड्डियां और चप्पल के अवशेष मिले, जो युगल यादव के थे। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया, जिससे जांच आगे बढ़ी और पुलिस तांत्रिक रामाशीष रिक्यसन के घर पहुंची।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Aurangabad News: आज के दौर में अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आना आम बात हो गई है, लेकिन काले जादू और अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आधुनिक समय में भी कई लोग अंधविश्वास के जाल में फंसकर अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसी ही एक रूह कंपा देने वाली घटना बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आई है, जहां काले जादू के नाम पर 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

हत्या इतनी क्रूर थी कि अपराधियों ने पहले मृतक का सिर काटा और फिर शव को होलिका की आग में फेंक दिया। पुलिस जांच में इस घटना का तांत्रिक क्रियाओं से गहरा संबंध पाया गया है। आखिर क्या है यह दिल दहला देने वाला मामला, इसमें कौन-कौन शामिल हैं और पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है…

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के चाणक्य ने बनाया सॉलिड प्लान, जाने क्यों अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी अर्जुन बनने की नसीहत

म्यांमार में भूकंप मचाएगा तबाही… भारत के इस लड़के ने 3 हफ्ते पहले ही देख लिया था भविष्य, कोविड-19 पर भी की थी सटीक भविष्यवाणी

जांच के दौरान पुलिस को क्या मिला…

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गुलाब बिगड़ा गांव निवासी युगल यादव के रूप में की जा रही है। वह 13 मार्च को मदनपुर थाना क्षेत्र से लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को बगल गांव में होलिका दहन स्थल पर जली हुई मानव हड्डियां और चप्पल के अवशेष मिले, जो युगल यादव के थे। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया, जिससे जांच आगे बढ़ी और पुलिस तांत्रिक रामाशीष रिक्यसन के घर पहुंची।

काले जादू के नाम पर हत्या

पुलिस ने रामाशीष के घर पर छापेमारी की है, लेकिन आरोपी फरार हो गया है, उसके रिश्तेदार धर्मेंद्र को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने धर्मेंद्र से पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। धर्मेंद्र ने कबूल किया कि उसने और उसके साथियों ने युगल यादव का अपहरण कर उसका सिर काट दिया और फिर शव को होलिका दहन की आग में जला दिया और काले जादू की रस्में निभाईं। धर्मेंद्र की सूचना पर पुलिस ने युगल यादव का कटा हुआ सिर पास के खेत से बरामद किया।

Amit Shah और PM Modi ने बना लिया बिहार जीतने का प्लान, जानें आज से ऐसा क्या शुरू होने वाला है

Tags:

Aurangabad News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue