होम / बिहार / Begusarai Murder: खौफनाक मंजर! दो मासूम भाइयों का शव बरामद, मचा हाहाकार

Begusarai Murder: खौफनाक मंजर! दो मासूम भाइयों का शव बरामद, मचा हाहाकार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : October 18, 2024, 12:43 pm IST
ADVERTISEMENT
Begusarai Murder: खौफनाक मंजर! दो मासूम भाइयों का शव बरामद, मचा हाहाकार

Begusarai Murder

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Begusarai Murder: बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी गांव से एक खौफनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम दो मासूम भाइयों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Gwalior Double Murder: मां-बेटी की हत्या करने वाले 3 दिन की रिमांड पर आरोपित, पुलिस कराएगी घटना का रिक्रियेशन

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

यह मामला पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि, आरोप है कि पिता ने अपने ही बच्चों की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जो इस खौफनाक अंजाम तक पहुंचा। गुरुवार दोपहर से ही दोनों बच्चे लापता थे, जिनकी उम्र आयुष्मान कुमार (8) और हिमांशु कुमार (6) थी। बताया जा रहा है कि पिता सिकंदर यादव और उसकी पत्नी खुशबू देवी के बीच 2015 में शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। खुशबू देवी ने आरोप लगाया है कि सिकंदर यादव नशे की हालत में अक्सर उसे पीटता था।

पति घरवालों के साथ फरार

जांच में पता चला है कि, दोनों के तीन बेटे थे – आयुष्मान कुमार, हिमांशु कुमार, और हर्ष कुमार (4)। घटना के दिन पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद सिकंदर यादव ने गुस्से में अपने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इसी के बाद दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए। गुरुवार शाम को दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके अलावा, घटना के बाद से सिकंदर यादव फरार है, और पुलिस उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। मामले में एसपी भी व्यक्तिगत रूप से लगे हुए हैं, और एक विशेष टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Shivpal Singh Yadav: उपचुनाव में बाकी सीटों को लेकर शिवपाल यादव का खुलासा, बोले- “आज या कल में टिकट होंगे फाइनल”

Tags:

Bihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newsmurder casetoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT