Hindi News / Bihar / Big Revelation In West Champaran Nepali Citizen Arrested With Fake Indian Currency Notes

पश्चिम चंपारण में हुआ बड़ा खुलासा! भारतीय जाली नोटों के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कंगली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय जाली नोटों के साथ नेपाल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, यह गिरफ्तारी बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कंगली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय जाली नोटों के साथ नेपाल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, यह गिरफ्तारी बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

दानापुर में सेना बहाली में दौड़ का मौका नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, लगाए कई आरोप

वक्फ बिल पर JDU में दरार! अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात?

West Champaran

जानें पूरा मामला

गुप्त सूचना के आधार पर कंगली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कंगली के रेलवे हॉल्ट से करीब 200 मीटर उत्तर सैनिक रोड के पास छापेमारी की। बता दें, इस दौरान नेपाल निवासी लवकुश कुमार सिंह, पिता राजनरायन सिंह, ग्राम मुरली, वार्ड नंबर 16, थाना बीरगंज, जिला परसा (नेपाल) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 500 रुपये के 100 नोट और 200 रुपये के 28 नोट, कुल 55,600 रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट बरामद किए गए। फिलहाल, मामले को लेकर बेतिया एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ, जाली नोट, और अवैध शराब की बरामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के लिए बड़ी सफलता

जानकारी के मुताबिक, इसी कड़ी में कंगली थाना पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। ऐसे में, पुलिस ने इस मामले में कंगली थाना कांड संख्या 76/24 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में सक्रिय तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

इंदौर में नए ESIC मेडिकल कॉलेज बनने की सरकार ने दी मंजूरी, अगले साल से निर्माण शुरू होने की संभावना

Tags:

Bihar NewsBihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue