India News (इंडिया न्यूज), Bihar Budget 2025: आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करने वाले हैं। खबरों की माने तो चुनावी साल होने की वजह से इस बार का बजट बिहार के लोगों के लिए बेहद ही खास होने वाला है। शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, किसान, आर्थिक लाभ समेत कई मुद्दों को देखते हुए बिहार के विकास के लिए खजाना खोला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब होगा गर्मी का तांडव, मार्च में हीट वेव और लू का अलर्ट; इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
Bihar Budget 2025
सम्राट चौधरी ने पहले ही इशारा देते हुए कहा था कि बजट में 96 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव है। आज इस पर अंतिम मुहर लग सकती है, तो वहीं, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले थे और बजट से पहले उन्होंने यात्रा पूरी कर पूरे बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये की राशि से राज्य के विकास का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, कैबिनेट ने उस राशि को मंजूरी भी दे दी है।
बढ़ोतरी की संभावना
इस बार बजट राशि पिछले साल के मुकाबले कई अधिक होने वाली है। पिछले साल नीतीश सरकार ने 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पास किया था, क्योंकि पिछले साल NDA गठबंधन की नई सरकार बनी थी और उस बजट को ऐतिहासिक बताया गया था। इस साल भी केंद्र की योजनाओं के साथ इस साल सवा तीन लाख से साढ़े तीन लाख करोड़ के बीच का बजट पेश हो सकता है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार हर साल बजट में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, लेकिन चुनावी साल होने की वजह से 18 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः बिहार का यह जिला हो सकता है मालामाल, मिल सकता है प्राकृतिक गैस का भंडार, जानें कब होगी प्रक्रिया शुरू
तेजस्वी यादव ने जनता को दी ये 3 बड़ी सौगात
दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के लिए 3 बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। अब चुनावी साल में बिहार सरकार बिजली पर सब्सिडी का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिलहाल हर लाभार्थी को 400 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। उम्मीद है कि यह 800 से 1000 हो सकता है। इस बजट में रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। शिक्षक भर्ती के चौथे चरण में करीब 80 हजार भर्तियां होनी हैं। इसका भी ऐलान बजट में हो सकता है। चुनावी साल से पहले इसे पूरा करने की संभावना है। इतना ही नहीं इस बार बिहार सरकार किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है।