India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियावा बाल के पास की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान बरना गांव निवासी सिंहासन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। उसका शव गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला। शव मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई।
6 साल बाद मिला रेप पीड़िता को न्याय, 5वीं की छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म; अब मिली उम्रकैद की सजा
Rohtas Crime News
युवक की गोली मारकर हत्या
शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद आर्थिक लेनदेन भी हो सकता है।
गांव से 4 किलोमीटर दूर मिला शव
एसडीपीओ कुमार संजय ने आगे बताया कि युवक का शव उसके गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर से मिला है। मृतक का बड़ा भाई आर्मी में कार्यरत है और वह खुद गांव में रहकर पैसों का लेनदेन करता था। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह पैसों के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। घटना की खबर मिलते ही दीपक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्या के पीछे की सच्चाई जानने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाथों में हथकड़ी लगाए प्रेमिका से शादी करने मंदिर पहुंचा कैदी, जानें प्यार की अनोखी कहानी
हत्या के कारणों का नहीं लगा पता
आपको बता दें कि युवक की हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। पुलिस ने गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। साथ ही, गांव में किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है।