Hindi News / Bihar / Bihar Crime Not Stopping Deputy Head Of Panchayat Targeted Miscreants Department Engaged In Investigation

बिहार में नहीं थम रहा अपराध! पंचायत के उप-मुखिया को बदमाशों ने बनाया निशाना, जांच में जुटा महकमा

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल सिधरिया टोला निवासी कमलेश यादव बताया जाता है, जो उप मुखिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, उप मुखिया पंचायत के कोडर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः अब एक क्लिक पर खुलेगी अपराधियों की ‘कुंडली’! डायल 112 सेवा शुरू, 15 मिनट में क्राइम सीन पर पहुंचेगी पुलिस

वक्फ बिल पर JDU में दरार! अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात?

Bihar Crime News

नहीं थम रहा क्राइम

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उप मुखिया को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद एकमा विधायक श्रीकांत यादव अस्पताल पहुंचे और घायल उप मुखिया से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एकमा और मांझी की पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल मुखिया से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 28 फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा चंवर में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ेंः आज खुलेगा बिहार के विकास के लिए खजाना, रोजगार को लेकर होगा बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि एक व्यक्ति के हाथ बांधकर उसे घुटने के बल बैठाकर उसके सिर में गोली मारी गई और दूसरे व्यक्ति के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मृतक मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के रहने वाले थे। अपराधियों ने शवों को मृतक के घर से 35 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Tags:

Bihar crime newsBihar Newscrime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue