Hindi News / Bihar / Bihar Govt Hikes Dearness Allowance By 15

बिहार सरकार ने राज्य के कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 15 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। आपको बता दें, इस कैबिनेट मीटिंग में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। कर्मियों के वेतन […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। आपको बता दें, इस कैबिनेट मीटिंग में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा होने से अब राज्य सरकार के कर्मियों एवं पेंशन धारियों को पांचवें वेतनमान के मुताबिक 381 फीसदी की जगह 396 फीसदी भत्ता मिलेगा। जबनकारी दें, साथ ही इस कैबिनेट की बैठक में कई विभागों में बहाली निकालने पर भी निर्णय लिया गया।

महंगाई भत्ता 15 प्रतिशत बढ़ा

आपको बता दें, कैबिनेट के नए फैसले के अनुसार अब वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मियों, पेंशन कर्मियों, परिवारिक पेंशन भोगियों के लिए यह बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 के प्रभाव से लागू किया जाएगा। जानकारी हो, पांचवें केंद्रीय वेतनमान की तरह छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन एवं पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मियों एवं पेंशन धारियों को भी एक जुलाई 2022 के प्रभाव से ही 203% के स्थान पर 212% प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए वेतन भत्ते पर आज नीतीश कैबिनेट द्वारा मुहर लगा दी गई है।

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

शराबबंदी के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत

ज्ञात हो वेतन भत्ते के साथ नितीश कैबिनेट ने खान एवं भूतत्व विभाग में पटना के मुख्यालय के लिए 104 पदों पर नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी है। इसके अलावा इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी 50 नए पद सृजित किए जाएंगे और राज्य सरकार ने बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से 25 करोड़ की अग्रिम मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के लिए जारी की है। आपको बता दे, ये रकम शराबबंदी अभियान के लिए खर्च किए जाएंगे।

जाति आधारित जनगणना की बढ़ी अवधि

ज्ञात हो, नीतीश कैबिनेट की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला जाति आधारित जनगणना की अवधि को लेकर हुआ है। सरकार ने जातीय जनगणना की समय सीमा को बढ़ा दिया है। आपको बता दें, पहले जातीय जनगणना अगले साल यानी फरवरी 2023 तक पूरी करा लेनी थी, लेकिन अब इसे 2 महीने आगे बढ़ाया गया है। जानकरी हो, नीतीश सरकार अब मई 2023 तक जातीय जनगणना कराएगी।

Tags:

Bihar GovermentBihar govtNITISH CABINETNitish Kumar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue