Hindi News / Bihar / Bihar News Cm Nitish Kumar Seen In Action On Increasing Crime In Bihar Called A Big Meeting

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश कुमार दिखे एक्शन में! बुलाई बड़ी बैठक

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अधिकारियों के साथ अपराध की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं और संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में इलाके के रिकॉर्ड का […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अधिकारियों के साथ अपराध की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं और संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में इलाके के रिकॉर्ड का अध्ययन किया जाएगा और पुलिस महानिदेशक (DGP) से फीडबैक लिया जाएगा।

Read More: Mathura News: मथुरा पेड़ काटने के मामले पर CM ने लिया संज्ञान, वन विभाग के बाद अब हुई दूसरी FIR

Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों में बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट जारी

CM Nitish Kumar seen in action on increasing crime in Bihar

अहम मुद्दों पर मंथन

बैठक में गृह विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि पिछले कुछ दिनों में चल रही कार्रवाइयों की जानकारी ली जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मंथन का समय है, जिसमें अपराध की बढ़ती गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि बैठक में उन सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर भी चर्चा होगी जो जनता की सुरक्षा में मदद कर सकती हैं। इसके अलावा, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों की ओर से सरकार पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

हालातों पर लिया फीडबैक

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाएं सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही हैं, और ऐसे में इस बैठक का उद्देश्य सभी पहलुओं की गहन समीक्षा करना है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय में एक ऐप लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य अपराध की रोकथाम और शिकायतों के समाधान में मदद करना है। बैठक के दौरान इन ऐप की गतिविधियों पर भी मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक के बाद उम्मीद है कि बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि नागरिकों में विश्वास बहाल किया जा सके।

Read More: Sheikhpura Crime: खौफनाक मंजर! आंखें फोड़कर डाला तेजाब, वारदात सुन कांप जाएगी रूह

Tags:

CM Nitish KumarIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue