होम / बिहार / Bihar politics: CM नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?

Bihar politics: CM नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 7, 2024, 5:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar politics: CM नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar politics: बिहार में इन दिनों सियासत जोरों पर है, इस बीच लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर बिहार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। रोहिणी ने नीतीश कुमार के हालिया बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कटाक्ष किया है। दरअसल, नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में अपने बयान को दोहराते हुए कहा था कि अब वह ‘इधर से उधर’ नहीं जाएंगे। इस पर रोहिणी ने अपने अनोखे अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Politics News: BJP ज्वाइन करने वाले निर्दलीय विधायक की सदस्यता पर मंडराया खतरा

रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया, कहा -‘तेरे नाम का ही सिंदूर…’

बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा था, “कल तीज के दिन ‘किसी’ ने फिर झूठी कसम खाई, अब मैं कहीं नहीं जाऊंगी, ‘तुम्हारे’ नाम का ही सिंदूर लगाऊंगी, ‘तुम्हारे’ पास ही रहूंगी। कौन विश्वास करेगा! जो करेगा, धोखा खाएगा।” इस पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। दरअसल, रोहिणी का इशारा सीएम नीतीश के बीते राजनीतिक कदमों की ओर था, जहां उन्होंने कई बार दल बदलकर राजनीतिक समीकरण बदले थे।

सीएम नीतीश बोले – ‘इधर से उधर अब नहीं…’

वहीं, आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा था कि पहले की सरकारों में कई गलतियां हुईं और खुद उन्होंने दो बार गलती की जब वे भाजपा के साथ गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका शुरू से ही एनडीए के साथ रिश्ता था, लेकिन बीच में दो बार उन्होंने पाला बदला और दूसरी पार्टी के साथ चले गए। हालांकि, अब उन्होंने सुनिश्चित किया है कि वे अब ‘इधर से उधर’ नहीं जाएंगे। नीतीश ने कहा कि उनके बारे में पहले भी कई बार अफवाहें फैलाई गईं, लेकिन अब वह स्थिर रहेंगे और पाला नहीं बदलेंगे।

JP Nadda in Bihar: नड्‌डा ने दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर पी चाय, सदस्यता अभियान चलाया

Tags:

Bihar CM Nitish KumarBihar NewsBihar political newsBihar Politics NewsBreaking India NewsCM Nitish KumarHindi NewsIndia newsIndia news Biharlatest india newspolitical newsrohini acharyatoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT