ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar Politics: लालू यादव के 'बिहार-बलात्कार' पोस्ट पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, जानें क्या कहा?

Bihar Politics: लालू यादव के 'बिहार-बलात्कार' पोस्ट पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, जानें क्या कहा?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 28, 2024, 8:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Politics: लालू यादव के 'बिहार-बलात्कार' पोस्ट पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, जानें क्या कहा?

Bihar Politics: लालू यादव और उपेंद्र कुशवाहा

India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार (28 सितंबर) को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के उस पोस्ट पर जोरदार हमला बोला जिसमें उन्होंने 32 बार बिहार=बलात्कार लिखा है। उपेंद्र कुशवाहा ने पहले लालू यादव से पूछा कि क्या अपने राज्य के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना सही है? उसके बाद उन्होंने खुद लालू यादव के शासनकाल में बिहार में अपराध की स्थिति की याद दिलाते हुए कहा कि देश की जनता आपके शासन को जंगलराज कहती थी।

हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह के हत्या का बदला लेगा ये मुस्लीम देश! होने वाला है कुछ बड़ा, दुनिया भर के कई देशों में मची खलबली

उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव के बारे में क्या कहा?

उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट किया, “जिस बिहार ने आपको इतना सम्मान दिया, आप पर इतना भरोसा दिखाया…! आज उसी बिहार के लिए 32 बार “बिहार = बलात्कार” कहना क्या बिहारी अस्मिता और बिहार के गौरवशाली इतिहास पर हमला नहीं है?” कुशवाहा ने आगे लिखा कि ”किसी क्षेत्र में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध का घटित होना वहां के कुछ लोगों की आपराधिक मानसिकता का परिणाम है, इस आधार पर आपने पूरे प्रदेश को ऐसा नाम दे दिया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। खासकर उन लोगों को, जिनके शासन को बिहार और देशवासियों ने जंगलराज कहा है, उन्हें कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है।”

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज अगर अपराध की कोई छिटपुट घटना होती है तो तुरंत गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल होता है। जबकि आपके समय में सीएम हाउस में ही अपराध की पटकथा लिखी जाती थी और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। आज बिहार में संगठित अपराध या अपराधी नहीं हैं, जैसा आपके शासनकाल के 15 सालों में था। आज भी उस दौर को याद करके रूह कांप जाती है…!

तेजस्वी और लालू यादव ने सरकार पर किया हमला

दरअसल, बिहार में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव और लालू यादव हमेशा सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। विपक्ष ने भी बिहार में अपराध के आंकड़े पोस्ट किए हैं। इसी बीच शनिवार को लालू यादव ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ‘बिहार-रेप’ लिखकर सरकार पर हमला बोला।

Himachal News: इस दिन बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, दे सकते हैं कई सौगात

Tags:

big newsBihar CrimeBihar NewsBihar politicsBreaking India NewsIndia newsIndia news Biharlalu yadavlatest india newspatna newstoday india newsUpendra Kushwaha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT