India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar politics: राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता श्याम रजक ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लालू यादव को एक भावुक पत्र भी लिखा। पत्र में श्याम रजक ने शायराना अंदाज में अपने इस्तीफे की वजह बताई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्या वह नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे?
आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “…मैंने जेपी आंदोलन और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति शुरू की, इसलिए मैं स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा और कुछ नहीं जानता”। आरजेडी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने यह भी दावा किया कि जिन मूल्यों के साथ हमने आरजेडी का निर्माण किया, वे कहीं पीछे छूट गए हैं।
Bihar politics
वहीँ, जेडीयू में शामिल होने की खबरों पर श्याम रजक ने कहा, “मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है, मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ सियासत करता हूं, मैं जिस पार्टी के साथ काम करता हूं उसके प्रति वफादार रहता हूं। कभी लालू के करीबी रहे श्याम रजक ने कहा, मैंने RJD से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए सभी पार्टियों के दरवाजे खुले हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी के लोगों के अधूरे कामों को पूरा करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं। अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो मैं अपना जीवन सफल मानूंगा। आपको बता दें कि श्याम रजक ने अपने इस्तीफे में लालू द्वारा धोखा दिए जाने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा, “मुझे शतरंज का शौक नहीं था, इसलिए धोखा मिला, तुम मोहरे घुमा रहे थे, मैं रिश्ते निभा रहा था।