India News(इंडिया न्यूज), Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, शिवहर और मधेपुरा समेत 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। भागलपुर में सबसे अधिक 13.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया में भी हल्की बारिश हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Bihar Weather Report
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) बना हुआ है, जिससे झारखंड से सटे बिहार के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 24 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश हो सकती है।
तेज बारिश और वज्रपात के कारण बांका जिले के हरचंडी गांव में एक महिला की मौत हो गई। वह खेत में काम कर रही थी, जब अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जान चली गई। मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों पर न जाने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और बिजली चमकने के दौरान घरों में रहने की सलाह दी है।