Hindi News / Bihar / Bloody Fight Between Union Ministers Nephews They Fired Bullets At Each Other 1 Died

केंद्रीय मंत्री के भांजों के बीच खूनी संग्राम, एक दूसरे पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां,1 की मौत

Nityanand Rai Nephew's: यह खौफनाक घटना नवगछिया के जगतपुर गांव की है, जहां विश्वजीत और जयजीत एक ही मकान में साथ रहते थे। दोनों खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। घटना की वजह नल के पानी को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है।

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Nityanand Rai Nephew’s:  बिहार के नवगछिया में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के परिवार में खून से सना विवाद सामने आया है। मामूली से पानी के झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो सगे भाइयों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इस सनसनीखेज वारदात में मंत्री के भांजे विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई जयजीत यादव और मां हिना देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद

‘इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी …’, लालू की मौजूदगी में मुसलमानों से ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव, जानिए क्या है बवाल मामला?

Nityanand Rai Nephew’s

जानकारी के मुताबिक, यह खौफनाक घटना नवगछिया के जगतपुर गांव की है, जहां विश्वजीत और जयजीत एक ही मकान में साथ रहते थे। दोनों खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। घटना की वजह नल के पानी को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पानी भरने को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में जयजीत ने पहले गोली चलाई, जिससे विश्वजीत घायल हो गया। घायल विश्वजीत ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। जयजीत और मां हिना देवी फिलहाल भागलपुर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद नवगछिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने बताया कि मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

‘डांस मेरा जुनून, मैं पेन किलर लेकर डांस करती हूं’ दिव्यांग कोटे से बनी अधिकारी की खुली पोल, Video देख सभी हुए हक्के-बक्के

पहले भी दोनों भाइयों के बीच होते थे झगड़े

ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच पहले भी छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला खून तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने इस घटना को “अविश्वसनीय और दर्दनाक” बताया है। एक ग्रामीण ने कहा, “भाई-भाई के बीच ऐसा खूनी संघर्ष पहले कभी नहीं देखा। पानी के झगड़े ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।” पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पूरे गांव में इस घटना की चर्चा हर जुबान पर है। केंद्रीय मंत्री के परिवार में हुई इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।

Tags:

nityanand rai
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue