India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कैमूर में नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की कड़ी आलोचना की। सुधाकर सिंह ने कहा, “ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता, जैसा बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ किया गया।
ठंड में उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना निंदनीय है।” उन्होंने नीतीश सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब असंतुष्ट लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया हो। सुधाकर ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि “लालू जी के समय में लोगों का सम्मान होता था, लेकिन नीतीश कुमार के राज में असंतुष्टों के साथ लाठीचार्ज और दमन की घटनाएं आम हो गई हैं।”
Bihar Politics: बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का नीतीश सरकार पर हमला, BPSC मामले में गंभीर आरोप
सांसद ने यह भी कहा कि इस तरह के व्यवहार से बिहार की छवि देशभर में गिर रही है और यह एक शर्मनाक स्थिति है। बीपीएससी के छात्रों की समस्या पर बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि छात्रों की सिर्फ एक साधारण मांग थी कि पेपर लीक हुआ था, जिसे सत्यापित भी किया गया। फिर भी सरकार ने सिर्फ एक सेंटर को खारिज कर दिया, जबकि सभी सेंटरों को खारिज कर परीक्षा को नए तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा से जुड़े माफिया समूहों से सरकार में बैठे लोग एडवांस ले चुके हैं, जिससे यह पूरी स्थिति संदेहास्पद बन गई है। सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों से छात्रों और जनता में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी बढ़ेगी।