India News (इंडिया न्यूज), Cyber Crime: लखीसराय से एक बड़ी साइबर ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले से पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के खलीलचक निवासी गुलशन कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है। साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार के केंद्रीय पोर्टल एनसीआरपी के माध्यम से सूचना मिली थी कि लखीसराय के धर्मरायचक मोहल्ले में एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा है।
Bihar Crime
आरोपियों द्वारा महिलाओं से प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर दस लाख रुपये तक के लोन पर 2500 रुपये और दस लाख रुपये से ऊपर के लोन पर 3100 रुपये की ठगी की जाती थी। आरोपियों के पास से बरामद रजिस्टर में लगभग 300-400 महिलाओं का डेटा पाया गया, जो इस ठगी का शिकार हुई थीं। साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है। यह गिरफ्तारी एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे अन्य साइबर अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है।