Hindi News / Bihar / Cyber Crime Two Smart Thugs Arrested For Cheating People In The Name Of Getting Loans Big Action By Cyber Police

Cyber Crime: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखीसराय से एक बड़ी साइबर ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले से पकड़ा गया है।

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Crime: लखीसराय से एक बड़ी साइबर ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को नगर थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले से पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की है।

Land For Job Scam: “बिहार पर धब्बा है यह स्कैम, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई”, सांसद शांभवी चौधरी का बड़ा बयान

क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के खलीलचक निवासी गुलशन कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है। साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार के केंद्रीय पोर्टल एनसीआरपी के माध्यम से सूचना मिली थी कि लखीसराय के धर्मरायचक मोहल्ले में एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा है।

पहले सिर धड़ से अलग, फिर शव को होलिका की आग में झोंका, जादू-टोना और बलि की ये कहानी दिल दहला देगी

Bihar Crime

आरोपियों द्वारा महिलाओं से प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर दस लाख रुपये तक के लोन पर 2500 रुपये और दस लाख रुपये से ऊपर के लोन पर 3100 रुपये की ठगी की जाती थी। आरोपियों के पास से बरामद रजिस्टर में लगभग 300-400 महिलाओं का डेटा पाया गया, जो इस ठगी का शिकार हुई थीं। साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मामले में पुलिस ने बताया

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है। यह गिरफ्तारी एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे अन्य साइबर अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में औद्योगिक विकास में तेजी, रोजगार के अवसरों में बंपर बढ़ोतरी, जानें कैसे मिलेगा फायदा ?

Tags:

Cyber Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue