India News (इंडिया न्यूज), Earthquake in Bihar:बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। रात 2:35 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई और इसका केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बिहार के मुजफ्फरपुर से लगभग 189 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटकों से पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में लोग अचानक नींद से जाग गए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
सोए हुए लोग हड़बड़ाकर घरों से बाहर निकले
नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने बताया, “हमारी नींद भूकंप ने बुरी तरह तोड़ दी। घबराकर हम घरों से बाहर भागे, लेकिन अब हालात सामान्य हैं।” पटना से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए, जिनमें घरों में छत के पंखे और फर्नीचर हिलते नजर आए। एक X (ट्विटर) यूजर ने लिखा कि भूकंप के झटके करीब 35 सेकंड तक महसूस किए गए।
कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए की वोट की अपील
बिहार में डर, नेपाल में झटका
नेपाल के बागमती प्रांत में रात 2:36 बजे आए इस भूकंप ने वहां भी लोगों को घरों से बाहर भागने पर मजबूर कर दिया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी, जिससे झटके तेज महसूस किए गए। अब तक किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता का भूकंप हल्का नुकसान पहुंचा सकता है। इस साल जनवरी में भी हिमालयी क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 125 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।