Hindi News / Bihar / Guard Shot In Bihar 39 Lakh Looted Absconding

Bihar में गार्ड को मारी गोली, 39 लाख लूट फरार

इंडिया न्यूज, मधुबनी: Bihar बाटा चौक के नजदीक एक्सिस बैंक के सामने हथियारों से लैश अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन में रखे करीब 39.78 लाख लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने वैन में मौजूद गार्ड को गोली मार दिया। इस घटना में घायल गार्ड की दरभंगा जाने के दौरान मौत हो गयी। अपराधियों ने इस […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मधुबनी:
Bihar बाटा चौक के नजदीक एक्सिस बैंक के सामने हथियारों से लैश अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश वैन में रखे करीब 39.78 लाख लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने वैन में मौजूद गार्ड को गोली मार दिया। इस घटना में घायल गार्ड की दरभंगा जाने के दौरान मौत हो गयी। अपराधियों ने इस दौरान कम से कम पांच राउंड फायरिग किया है। चार से पांच की संख्या में पैदल ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बाद में घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी।
पुलिस ने बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इसमें लूट की वारदात करते अपराधी दिखे हैं। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डा. सत्यप्रकाश ने कहा है कि अब तक 35 से 40 लाख की लूट की पुष्टि हुइ है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत मे अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। इधर दिन दहाड़े इतनी बड़ी लूट कांड से बाजार में दहशत का माहौल है।
दो मिनट की दूरी पर था थाना
यह घटना उस जगह घटी, वहां से नगर थाना की दूरी महज दो मिनट की है। सीएमएस एजेंसी राइटर बिजनेस सर्विस की ओर से एलआईसी से 39 लाख 78 हजार 818 रुपए नकद एवं 17 लाख 61 हजार 188 रुपए का चेक रिसिव किया। जिसमें 25 लाख 57 हजार 217 रुपए नकद था। जबकि 5 लाख 15 हजार 200 रुपए का चेक था। वहीं बेनीपट्टी एलआईसी एसओ से 14 लाख 21 हजार 601 रुपए नकद एवं 12 लाख 45 हजार 988 रुपए का चेक था। इन पैसों को एक्सिस बैंक में जमा करने के लिये एजेंसी के वैन से कैश भेजा गया था। बैंक के ठीक सामने मुख्य सड़क पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
दिन में करीब 1 बजकर 07 मिनट पर एलआइसी का पैसा लिये पीला कलर का एक कैश वैन बाटा चौक से करीब सौ गज दक्षिण मुख्य सड़क किनारे स्थित एक्सिस बैंक के सामने रूकी। वैन सीएमएस कंपनी का था। जैसे ही वैन की स्पीड कम हुई एक लाल कलर का टीशर्ट पहने अपराधी वैन में घुस कर गार्ड को गोली मार दिया और काले रंग के रुपए से भरे बैग को लूट लिया। पैसे लेकर वह भागने लगा। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि भागने के क्रम में वैन के कुछ ही कदम के दूरी पर वह रुपए से भरा बैग लेकर गिर गया। फिर संभलकर उठा और पैदल ही बैग लिये थाना चौक की ओर भाग निकला। जिस जगह वैन रूकी थी, उसके ठीक पीछे तीन अन्य अपराधी खड़े थे। पैसे लेकर जब पहला अपराधी भाग तो उसके पीछे पीछे अन्य तीन अपराधी भी भागने लगे।
पांच राउंड फायरिंग
इस दौरान दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने कम से कम पांच राउंड फायरिंग किया। जिससे कोई भी लूट का विरोध नहीं कर सका। लूट के पैसे लिये अपराधी आगे जाकर किस ओर भागे यह किसी को पता नहीं चल सका। इधर सूचना पर तत्काल डीएसपी राजीव कुमार व नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया। मौके से पांच खोखा बरादम हुइ है। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। डीएसपी ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ किया और फिर निकल गये। एसपी ने बताया है कि लगातार छापेमारी की जा रही है।

Connect With Us: Twitter facebook

नेपाल हिंसा के बाद बिहार में क्यों बढ़ा तनाव? भारत के लोगों को झेलनी पड़ रहीं ऐसी ऐसी परेशानियां, हालत जानकर निकल पड़ेंगी चीखें

Bihar

Tags:

biharBihar crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue