Hindi News / Bihar / He Had Left Home To Get Oil But Did Not Return Home Then Suddenly In The Morning There Was Screaming And Shouting

घर से निकले थे तेल लेने लेकिन नहीं लौटे घर, फिर सुबह अचानक…मची चीख पुकार

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला। शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रघुनाथ सहनी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला। शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रघुनाथ सहनी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि पांच दिन पहले ही मृतक के भतीजे की भी हत्या हो चुकी है।

तेल लाने निकले, फिर नहीं लौटे घर

‘इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी …’, लालू की मौजूदगी में मुसलमानों से ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव, जानिए क्या है बवाल मामला?

परिजनों के अनुसार, रघुनाथ सहनी मंगलवार देर शाम तेल लाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन रातभर वापस नहीं आए। परिजन और ग्रामीण रातभर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर बगीचे में उनका शव लटका मिला। शव देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Agra News : आगरा में ट्रक और पिकअप की टक्कर 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर | India News | Breaking News

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्रामीणों और परिजनों का मानना है कि रघुनाथ सहनी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया है। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले उनके भतीजे की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और अब रघुनाथ की मौत से गांव में डर और आक्रोश फैल गया है।

पुलिस ने कहा- हर एंगल से हो रही पड़ताल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर भेज दिया। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा।

गांव में दहशत और गुस्सा

पांच दिन के अंदर परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में डर का माहौल बन गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी हर पहलू से जांच में जुट गई है।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue