India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: भागलपुर जिले के इशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर सीमानपुर मोड़ के पास दिलीप यादव के ईट भट्टे के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से आ रहे थे। अचानक उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पीरपैंती थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी थे, जिनमें से ऋतिक कुमार यादव के दाहिने पैर में गहरी चोट आई, जबकि मुकेश कुमार यादव का दाहिना पैर बुरी तरह टूट गया। तीसरे घायल व्यक्ति, राहुल कुमार महलदार, का दाहिना पैर की जांघ की हड्डी टूट गई।
Road Accident: पीरपैंती में मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल
वे सभी अपाची मोटरसाइकिल पर सवार थे और पीरपैंती से बाराहाट की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार इतवारी दास के पुत्र प्राहलाद दास थे, जो बाराहाट की ओर से आ रहे थे। उन्हें सिर, दाहिने पैर और सीने में गंभीर चोटें आईं और नाक-मुँह से खून बह रहा था।घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल करके एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेजा।
चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक बताते हुए उन्हें मायागंज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इशीपुर थानाध्यक्ष रविशंकर ने मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया, जबकि पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने भी गश्ति दल को घटना स्थल पर भेजा।