India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: बिहार में शुक्रवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना उस समय टल गई, जब गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन डब्बे से अचानक अलग हो गया और लगभग एक किलोमीटर तक इंजन और डब्बा दोनों अलग-अलग पटरी पर दौड़ते रहे। यह घटना जयनगर-दरभंगा रेलखंड के खजौली और राजनगर स्टेशन के बीच ठाहर गांव में घटी।
गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12435) जयनगर से आनंद बिहार जा रही थी। अचानक, ट्रेन का इंजन और डब्बा अलग हो गए। इंजन के डब्बे से अलग होने के बाद, यात्री घबराए हुए थे। ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। यात्री डर के मारे ट्रेन से बाहर कूदने लगे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं ट्रेन बेपटरी न हो जाए।
Indian Railway
Bihar Weather Update: मौसम में हुआ बदलाव, बारिश के साथ तापमान में बढ़ोतरी, जाने मौसम का पूरा हाल…
घटना खजौली और राजनगर स्टेशन के बीच गुमटी संख्या 26 से गुमटी संख्या 24 तक ठाहर गांव के पास हुई। इस दौरान ट्रेन के डब्बे और इंजन अलग-अलग दौड़ते रहे। कुछ समय बाद जब डब्बा धीमा हुआ, तो यात्रियों ने ट्रेन से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बाद में सभी यात्री अपने-अपने सीट पर लौट आए।
इस घटना के बारे में बात करते हुए ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि शुरुआत में किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था, लेकिन बाद में जब उन्हें यह जानकारी मिली तो डर के मारे बोगी में अफरा-तफरी मच गई। यात्री यह सोच रहे थे कि कहीं इंजन और डब्बा आपस में टकरा न जाएं। यह घटना दिन के करीब 12 बजकर 22 मिनट की है। किसी तरह से इस दुर्घटना से बड़ा हादसा टल गया, और सभी यात्री सुरक्षित रहे।