Hindi News /
Bihar /
Ips Vikas Vaibhav Accuses Bihars Hunterwali Officer Of Abusing
बिहार की 'हंटरवाली' अफसर पर IPS विकास वैभव ने लगाए गाली-गलौज के आरोप
इंडिया न्यूज़, दिल्ली : बिहार के दो आईपीएस अफसरों के बीच घमासान छिड़ गया है। एक हैं आईपीएस शोभा ओहटकर, जो होम गार्ड एंड फायर सर्विसेस में डीजी हैं। तो दूसरी ओर हैं आईपीएस विकास वैभव जो आईजी हैं। बता दें, आईजी विकास वैभव ने अपने सीनियर अधिकारी डीजी शोभा ओहटकर पर गाली-गलौज करने के […]
इंडिया न्यूज़, दिल्ली : बिहार के दो आईपीएस अफसरों के बीच घमासान छिड़ गया है। एक हैं आईपीएस शोभा ओहटकर, जो होम गार्ड एंड फायर सर्विसेस में डीजी हैं। तो दूसरी ओर हैं आईपीएस विकास वैभव जो आईजी हैं। बता दें, आईजी विकास वैभव ने अपने सीनियर अधिकारी डीजी शोभा ओहटकर पर गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं। आईजी वैभव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि डीजी शोभा ओहटकर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का लगातारइस्तेमाल कर रही थीं। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग अपने पास होने का दावा भी विकास वैभव ने किया है।
आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे 18 अक्टूबर 2022 को होम गार्ड एंड फायर सर्विसेस में आईजी नियुक्त किया गया था और तब से मैं अपनी ड्यूटी निभाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं. लेकिन हर दिन डीजी मैडम मुझे बेवजह गाली दे रहीं हैं, जिसकी मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है।’ आईपीएस विकास वैभव के इस ट्वीट के बाद बिहार में प्रशासन के अंदर हड़कंप मचा। विकास वैभव पर दबाव डाला गया या फिर कुछ हुआ। आईपीएस ने अपना ये ट्वीट तुरंत ही डिलीट कर लिया, लेकिन तब उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो चुका था।
डीजी शोभा ओहटकर ने भेजा विकास वैभव को नोटिस
वहीं, विकास वैभव के इन आरोपों के बाद हंटरवाली के नाम से मशहूर डीजी शोभा ओहटकर भी आर-पार के मूड में आ गई। उन्होंने आईजी विकास वैभव के आरोपों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उन्होंने पूछा है कि राज्य सरकार से आपको टर्मिनेट की सिफारिश क्यों नहीं की जानी चाहिए? उन्होंने 24 घंटे में इसपर जवाब मांगा है।
विवाद पर नितीश कुमार का बड़ा बयान
dg_shobha_ahotkar_and_ig_vikas_vaibhav
बता दें, एक तरफ डीजी शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं इस विवाद पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ये तो हैरानी की बात है। अगर किसी को कोई समस्या है तो अपने विभाग या अपने वरिष्ठों को बताना चाहिए। ट्वीट कर ये सब नहीं करना चाहिए, ये ठीक नहीं है। .
आगे नीतीश कुमार ने इस विवाद पर विकास वैभव से नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘अगर आप सरकारी अधिकारी है तो ये सब ठीक नहीं है। अगर कोई अधिकारी है तो उसका काम ट्वीट करना नहीं है। किसी भी चीज को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है। लेकिन वो इसके बजाए ट्वीट कर रहा है। ये ठीक नहीं है।