India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम (EVM) पर बहस तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हार की भूमिका तैयार करने के लिए केजरीवाल इस तरह के बयान दे रहे हैं।
बीते सोमवार (3 फरवरी) को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी चुनावी मशीनों में 10% तक गड़बड़ी कर सकती है। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे झाड़ू (AAP का चुनाव चिह्न) को इतने अधिक मत दें कि गड़बड़ी का असर खत्म हो जाए। केजरीवाल ने कहा, “मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे कह रहे हैं कि वोट तो हम आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं कहां चला जाता है।”
Delhi Assembly Election 2025
इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को अब यह एहसास हो गया है कि वे दिल्ली चुनाव हार रहे हैं। इसलिए पहले से हार का बहाना बना रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब विपक्ष बंगाल, तेलंगाना या कर्नाटक में जीतता है, तब ईवीएम ठीक रहती है, लेकिन जब हरियाणा या महाराष्ट्र में हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं।
ललन सिंह ने यह भी याद दिलाया कि ईवीएम को देश में कांग्रेस लेकर आई थी और अब उसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है।
दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, ईवीएम को लेकर बहस और तेज होती जा रही है। अब देखना होगा कि चुनावी नतीजे आने के बाद यह विवाद थमता है या और गहराता है।