India News (इंडिया न्यूज), Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में लालू यादव के परिवार को एक बार फिर से बड़ा झटका लग गया है। कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और बाकी नामजद आरोपियों को समन भेजा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़े CBI मामले में मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटों तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और बेटी हेमा यादव को तलब किया है।
सरकारी अधिकारियों समेत 78 लोगों के नाम शामिल
Land for Job Scam
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को नया समन भेजा है और 11 मार्च, 2025 को कोर्ट में पेश होने के कहा है। कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में CBI की अंतिम चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। एजेंसी ने इस मामले में 30 सरकारी अधिकारियों समेत 78 लोगों के नाम शामिल किया गया है। ED द्वारा जांचे जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव और उनके दोनों बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा …महाशिवरात्रि पर महाअलर्ट, DGP ने दिए ये बड़े निर्देश
जानें, क्या जमीन के बदले नौकरी घोटाला?
आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला 2004 से 2009 के बीच केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। CBI की जांच में केंद्रीय रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों में नियुक्ति के बदले राजद प्रमुख और उनके परिवार के सदस्यों को सस्ती दरों पर जमीन हस्तांतरित करने से संबंधित पाया गया था। CBI 2022 में लालू प्रसाद यादव, उनके दोनों बेटों और बेटियों और पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तब से इस मामले को लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है और CBI नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है।