इंडिया न्यूज, पटना:
Major Blast In Bhagalpur of Bihar बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले (Bhagalpur district) में तातारपुर थानांतर्गत एक मकान में हुए जोरदार धमाके में दस लोगोें की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के अन्य कई मकान ढह गए। घटना कल देर रात की है। मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार जिले के तातारपुर थानांतर्गत काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर यह विस्फोट हुआ।
Major Blast In Bhagalpur of Bihar
बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2022
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भीषण विस्फोट के कारण दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के बाद इलाके बिजली काट दी गई ताकि बचाव कार्य में कोई समस्या न आए। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों में 12 गंभीर हैं। दो मंजिला मकान की जद में पास के तीन और मकान आ गए। घटनास्थल से चार किमी दूर तक घरों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए। लोगों को लगा कि भूकंप आया है जिसके चलते वे घरों में बाहर निकल आए।
पुलिस पटाखा बनाने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बम बनाते समय ग्राउंड फ्लोर में रात को धमाका हुआ। पावरफुल विस्फोटक प्लास्टिक के एक बाक्स में रखे होने जानकारी मिल रही है। बाक्स पर दबाव पड़ने से ब्लास्ट हुआ। डीआइजी ने पुलिस के साथ जांच के लिए एफएसएल को भी लगाया है ताकि विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। दोनों टीमों ने जल्द सही तस्वीर देने की बात कही है। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया गया है। डीएम के निर्देश पर डाक्टरों की एक टीम अलर्ट मोड पर रखी गई है। पांच बचाव कार्य में जुटी हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस मकान में धमाका हआ वहां आतिशबाजी की आड़ में बारूद का कारोबार होता था और बम भी तैयार किए जाते थे। जांच के लिए खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है। जिस जगह हादसा हुआ वहां काफी देर तक धुएं का गुब्बार आसमान में देखा गया। पास के कई घरों के खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़कों पर आ गिरे हैं। मलबा पूरी तरह हटाने के बाद ही मृतकों की संख्या का सही पता चल पाएगा।
https://youtu.be/vEzPPbTG1uE
Major Blast In Bhagalpur of Bihar
Also Read : Bihar News धमाकों से दहला भागलपुर का नवगछिया, 21 सिलेंडरों में विस्फोट
Read More : Bomb Blast अफगानिस्तान की मस्जिद में बम धमाका, 12 घायल
Connect With Us : Twitter Facebook