India News Bihar (इंडिया न्यूज),MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, 3 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी 2019 से झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के आजीवन सदस्य है, लेकिन पिछले चार एजीएम में वो किसी भी एजीएम में शामिल नहीं हो पाये हैं। ऐसे में अगर वो पांचवें एजीएम में भी शामिल नहीं होते हैं तो उनकी सदस्यता जा सकती है।
इस संबंध में जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय का कहना है कि एजीएम की तिथि अभी तय नहीं हुई है। लेकिन नियम यह है कि अगर कोई सदस्य पांच एजीएम में शामिल नहीं होता है तो उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है। धोनी इस कमेटी के आजीवन सदस्य है, लेकिन उनपर फैसला हाउस लेगी। हाउस अगर उनकी सदस्यता को बहाल रखने पर सहमति देती है तो सदस्य बने रहेंगे।
बता दें, इससे पहले कई ऐसे सदस्य रहे हैं जो पांच एजीएम में शामिल नहीं होने पर अपनी सदस्यता गवां चुके हैं। इसमें 2013 में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम व प्रदीप खन्ना शामिल है। इनके अलावा कई क्रिकेटरों की सदस्यता भी इस नियम के तहत रद्द की जा चुकी है।