इंडिया न्यूज, मुजफ्फरपुर :
Muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बुजुर्ग के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए आए गए। खाते में इतनी बड़ी राशि आने की बात सुनते सुनते ही लोग हैरान हो गए। जिस बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपए आए वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं। वाकया जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है।
Ram Bahadur Shah
राम बहादुर शाह नाम के बुजुर्ग अपनी पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था। उसने अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया। वह सोचने लगा कि आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची। बात धीरे-धीरे इलाके में आग की तरफ फैल गई।
बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ आने की बात सुनकर मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। राम बहादुर शाह ने बताया कि वह वृद्धा पेंशन चेक कराने के मकसद से एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गया था। जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है।
राम बहादुर ने कहा, इस बात को सुनकर हम हैरान हो गए कि आखिर राशि आई कहां से। हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। हम सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए।
राम बहादुर शाह के बेटे सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। खाते में राशि देखकर हम लोग काफी परेशान हैं। हम लोग खेती किसानी करते हैं। हम लोग सरकार से यही मांग करते हैं कि हमारी सरकार के द्वारा कुछ मदद की जाए क्योंकि हम लोग किसान हैं और काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं।
मामले की जानकारी पर कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है स्थानीय लोगों और मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि सिंगारी के एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में काफी जोरों-शोरों से है। जो भी वरीय पदाधिकारी का आदेश होगा उस तरह से हम लोग काम करेंगे। जिस संबंधित बैंक में राम बहादुर शाह का खाता है उन पदाधिकारी से भी पूछताछ की जाएगी।
Read More : Bank closed : अगर है कोई काम तो फटाफट निपटा लें, अगले 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
GST Council Meeting: लखनऊ में जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक शुरू | India News