Hindi News / Bihar / Nityanand Rai Made A Big Statement About His Meeting With The Prime Minister Targeted Rjd And Congress Fiercely

नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान, आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज), Nityanand Rai: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के विकास को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज एनडीए के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और यह मुलाकात यह साफ करती है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nityanand Rai: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के विकास को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज एनडीए के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और यह मुलाकात यह साफ करती है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति विशेष आशीर्वाद हमेशा रहता है। नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि बिहार लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जबकि पिछली आरजेडी और कांग्रेस सरकारों ने बिहार को बीमारू राज्य बना दिया था। अब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार का समग्र विकास हो रहा है।

‘गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और…’, सपा सांसद रामगोपाल यादव को गले लगाकर रविशंकर प्रसाद ऐसा क्यों बोले?

प्रधानमंत्री के संकल्प की बात कही

राज्य मंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प की बात की और कहा कि इस योजना में बिहार को भी महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता बिहार का समग्र विकास है और इस दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली के चुनाव परिणामों को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि परिणाम आने के बाद वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

पहले सिर धड़ से अलग, फिर शव को होलिका की आग में झोंका, जादू-टोना और बलि की ये कहानी दिल दहला देगी

Nityanand Rai

साथ ही, बीजेपी पर हाउस ट्रेडिंग के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं और विपक्षी दल अपनी फजीहत से परेशान हैं। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता ने आरजेडी को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने बिहार को बदनाम किया और विकास के रास्ते में रुकावटें डालीं।

नित्यानंद राय पर हुआ पलटवार

कांग्रेस के नेताओं पर भी नित्यानंद राय ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी रही है और बाबा भीमराव अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने नाइंसाफी की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाया और वंचितों के हक में काम किया है।

सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, लीकेज चेक करने के चक्कर में हुई मासूम की मौत, लोगों का दहला दिल

Tags:

nityanand rai
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue