Hindi News / Bihar / Pappu Yadavs Reaction On Attempts To Spoil The Atmosphere After Puja Bjp People

पूजा के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर पप्पू यादव का आया रिएक्शन 'BJP वालों को…'

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार में छठ पूजा के बाद एक घटना के चलते माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिस पर सांसद पप्पू यादव का तीखा रिएक्शन सामने आया है। घटना में कुछ युवकों द्वारा घाट पर पूजा सामग्री को बिखेर दिया गया और व्रतियों की श्रद्धा को ठेस पहुंचाई गई। इस […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार में छठ पूजा के बाद एक घटना के चलते माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिस पर सांसद पप्पू यादव का तीखा रिएक्शन सामने आया है। घटना में कुछ युवकों द्वारा घाट पर पूजा सामग्री को बिखेर दिया गया और व्रतियों की श्रद्धा को ठेस पहुंचाई गई। इस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और 5-6 नाबालिग लड़कों पर भी एक्शन लिया।

बड़े भाई तेज प्रताप ने दी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई, तारीफों के बांधे पुल

Holi से पहले दिल्ली में फटा ‘ फ्री सिलेंडर बम’, रेखा गुप्ता की नाक में दम करने का AAP ने निकाला नया तरीका, सामने आई Photo

Pappu Yadav

जानेजन पप्पू यादव का रिएक्शन

ऐसे में, पप्पू यादव ने इस मामले में बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि “BJP वालों को हर बात को धर्म और जाति से जोड़ने की आदत हो गई है।” उन्होंने कहा कि बच्चों की कुछ हरकतें बचपना होती हैं, लेकिन BJP इसे भी धर्म और जाति का मुद्दा बनाकर राजनीतिक रंग देना चाहती है। इसके अलावा, पप्पू यादव ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “हर चीज़ राजनीति का विषय नहीं होती। पूजा सामग्री को बिखेरना, घाट पर तमाशा करना, और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है, लेकिन इसे धार्मिक विवाद का रंग देना और बात को भड़काना भी गलत है।” दूसरी ओर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल माहौल नियंत्रण में है

बता दें कि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांतिपूर्ण है, और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, पप्पू यादव ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और ऐसी हरकतों को धर्म या जाति से जोड़ने की राजनीति का विरोध किया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घाट पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए।

दिल्ली में 1670 पेड़ों की कटाई पर फिर छिड़ा विवाद, सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाया आरोप

 

Tags:

Bihar NewsBJPIndia newsIndia News BRlatest india newsPappu Yadavtoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue