India News (इंडिया न्यूज), Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में बीते रविवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां तेज रफ्तार और जोरदार म्यूजिक बजाते हुए कुछ बदमाश लड़कों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो दरोगा और एक सफाईकर्मी शामिल हैं।
एसके पुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार में सवार युवकों ने जोर से म्यूजिक बजा रखा था। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाश बहस पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए।
Patna Crime
RBSE 2024: शिक्षा निति में हुआ बड़ा बदलाव, जाने परीक्षा से पहले कहा रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
इस घटना में दरोगा मुन्ना कुमार का सिर बुरी तरह फट गया। सफाईकर्मी इनामुद्दीन खान को पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दरोगा सैयद रजी के हाथ में चोट लगी। तीनों का इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर लिया है और आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अब भी फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पटना पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
PACS Election: बिहार में पैक्स चुनाव का दूसरा चरण, 61 हजार उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत