India News (इंडिया न्यूज), Patna Metro: पटना में मेट्रो का कार्यों इन दिनों जोरों पर चल रहा है। मगर राजभवन ने पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन देने से मना कर दिया है। बता दें कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण के लिए राजभवन से NOC मांगी थी। इतना ही नहीं, इसको लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक को जवाबी पत्र भी लिखा है।
चिड़ियाघर में किया जाए निर्माण
Patna Metro
प्रधान सचिव ने पत्र में लिखा कि पटना चिड़ियाघर परिसर के निर्माण के लिए राजभवन द्वारा करीब 34 एकड़ जमीन पहले ही दी जा चुकी है और अब मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए राजभवन परिसर की जमीन हस्तांतरित नहीं की जाएगी। ऐसी स्थिति में पटना मेट्रो के लिए अस्थायी और स्थायी निर्माण पटना चिड़ियाघर परिसर में ही किया जाए।
सड़क सुरक्षा के लिए CM सुक्खू ने शुरू की नई पहल, 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को दी हरी झंडी
पीड़ितों को मुख्यमंत्री देंगे जमीन का पर्चा
प्रगति यात्रा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा नदी के किनारे बसे जवैनिया गांव में कटाव से प्रभावित 5 भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा देंगे। पांचों परिवारों की महिलाओं को बैठक स्थल पर आने का निमंत्रण दिया गया है तो वहीं, कुल 64 प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से जमीन और मुआवजा देगी।
लंबे समय से लोग कर रहे हैं मांग
आपको बता दें कि गंगा नदी के कटाव में घर गंवाने वाले लोगों के लिए कटाव पीड़ित लगातार जमीन और मुआवजे की मांग कर रहे थे। कटाव में घर गंवाने वाले करीब आधा दर्जन परिवार पिछले 6 महीने से गांव के स्कूल में शरण लिए हुए हैं।
प्रयागराज वाले ध्यान दें, जान लें जरूरी बात; इस वजह से सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी
करवाया गया सर्वे
बता दें कि सरकार की तरफ से सर्वे करवाया गया है। इस सर्वे के तहत घर छोड़कर गए लोगों को सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन और पैसे मुहैया कराए जाएंगे। अगर जिन परिवार के पास घर बनाने लायक जमीन है, उन्हें प्रति परिवार 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि पिछले साल सितंबर में आई बाढ़ के दौरान जवनिया गांव के 64 परिवारों के घर गंगा नदी के कटान में बह गए थे।