India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर पूरे राज्य में उत्साह चरम पर है। भागलपुर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोग उनका स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हैं। कहीं स्वच्छता अभियान, तो कहीं मेहंदी रचाने का आयोजन, तो कहीं मैराथन के माध्यम से लोग अपने अंदाज में पीएम मोदी के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ में 50 टन रेत का उपयोग कर 20 फीट ऊंची प्रधानमंत्री मोदी की आकृति बनाई है। यह कलाकृति अंग जन गण, अंगिका सभा फाउंडेशन और अंग मदद फाउंडेशन की पहल से तैयार की गई है। मधुरेंद्र ने लगभग 12 घंटे की कड़ी मेहनत से इस कलाकृति को पूरा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, भागलपुर की सांस्कृतिक धरोहर और ‘भागलपुर में आपका स्वागत है’ संदेश उकेरा गया है।
PM Modi Visit
यह कलाकृति भागलपुर में आकर्षण का केंद्र बन गई है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें और सेल्फी लेते नजर आए, जिससे यह कलाकृति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस मौके पर उपस्थित राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत की हस्तियों ने मधुरेंद्र कुमार की इस अनूठी कृति की सराहना की। प्रमोद सिन्हा, रतन मंडल, आशीष कुमार, संजय यादव, सुधीर मंडल, प्रसून लतांत, वंदना झा, परमानंद, लखन खटीक, पप्पू और पुरुषोत्तम समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने मधुरेंद्र को बधाई दी।