India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को पुष्पा 2 फिल्म के ट्रेलर लांच किया गया इस ट्रेलर के लांचिंग के मौके पर पूरा पटना भर गया था अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों के साथ रश्मिका मेदांता जिस फिल्म की एक्ट्रेस है उनको देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शन उम्र पड़े थे लाठियां भी चली लेकिन यह फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के साथ यह बिहार में विवाद का कारण बन गया है।
दरअसल, विवाद का कारण इस वजह से बना है कि अल्लू अर्जुन का एक रूप जिसमें वह मां काली के रूप में अर्धनारीश्वर के रूप में दिख रहे हैं। जिससे कुछ हिंदू संगठन के सदस्यों ने उसे पर आपत्ति जताई है। आपत्ति जताते हुए यह कहा गया है कि यह हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है।
बता दें, फिल्म पुष्पा 2 का विरोध प्रदर्शन पटना में स्वर्ण कांति सेना के अध्यक्ष व भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू के नेतृत्व में किया गया। विरोध के दौरान फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की तस्वीर भी जलाई गई। साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा, पुष्पा 2 फिल्म में मां काली की तस्वीर ,स्वरूप को दिखाया गया है। जो सनातन के खिलाफ है सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के आस्था के ऊपर ठेस पहुंचा है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर इस दृश्य को फिल्म से नहीं हटाया गया तो फिल्म को बिहार में लगे नहीं देंगे। साथ ही डायरेक्टर और फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।