Hindi News / Bihar / Rcp Singh On Chapra Illegal Alcohal Tragedy

छपरा के शराब कांड पर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

इंडिया न्यूज़ (छपरा, RCP singh on Chapra Illegal alcohal tragedy): बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने के बाद 39 लोगों की मौत हो गई। इसपर सीएम नीतीश कुमार के पुराने दोस्त, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार ने खिंचाई की हैं। उन्होंने कहा कि […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (छपरा, RCP singh on Chapra Illegal alcohal tragedy): बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने के बाद 39 लोगों की मौत हो गई। इसपर सीएम नीतीश कुमार के पुराने दोस्त, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार ने खिंचाई की हैं।

उन्होंने कहा कि देश पर शासन करने की उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण वह राज्य की बलि चढ़ा रहे हैं। सिंह ने कहा, ”जब से वह (नीतीश कुमार) 2020 में मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. बल्कि वे इस बात पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं कि विपक्ष के लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएंगे।”

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

RCP Singh (Photo: ANI).

2009 तक ईमानदारी से काम किया

सिंह ने कहा, “उन्होंने 2009 तक ईमानदारी से काम किया। लेकिन तब से वह प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं।” सिंह ने कुमार को याद दिलाया, “आपने संकल्प लिया था कि आप बिहार को एक विकसित राज्य बनाएंगे और कार्यभार संभाले हुए 17 साल बीत चुके हैं, आज बिहार की जीडीपी देश में सबसे कम है।”

उन्होंने आगे कहा “शराबबंदी लागू हो गई है, लेकिन इसकी निगरानी कौन कर रहा है? छपरा में आज भी शराब पीने से इतने लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री का राज्य पर से ध्यान डगमगा रहा है। उन्होंने शपथ ली, लेकिन उनकी निष्ठा गायब है।”

शराबबंदी वाला राज्य है बिहार

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बुधवार को राज्य विधानसभा में विपक्षी भाजपा ने जमकर हंगामा किया। सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब की खपत से मरने वालों की संख्या गुरुवार तक 39 पहुंच गई उसमें कुछ अभी भी गंभीर हैं।

भाजपा के हंगामा पर विधानसभा में आपा खोते हुए नीतीश कुमार चिल्लाते दिखे, “आपको क्या हो गया है? आपने (भाजपा) एक समय शराबबंदी का समर्थन किया था। आप (भाजपा विधायक) बिहार में जहरीली शराब के लिए जिम्मेदार हैं। हम सभी जानते हैं कि आप गंदा काम कर रहे हैं। मैं आपसे अलग हो गया… और यह मेरा अच्छा फैसला था। आप बिहार में शराब के पक्ष में बात कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Tags:

biharbihar hooch tragedyIllegal LiquorJDULiquorNitish Kumarrcp singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue