Hindi News / Bihar / Rjd Attacks Yogi Government Over Kumbh Incident Puts This Demand Before The Government

Bihar Politics: कुंभ हादसे पर आरजेडी का योगी सरकार पर हमला, सरकार के सामने रखी ये मांग

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: RJD (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कुंभ मेले में हुए भयंकर हादसे पर कड़ी आलोचना की। यादव ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: RJD (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कुंभ मेले में हुए भयंकर हादसे पर कड़ी आलोचना की। यादव ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की असमय मौत हो गई।

छिपकर कर रहे थे गांजे के पौधों की खेती! SDM की छापेमारी में आई सच्चाई बाहर, पढ़ें पूरी खबर

सरकार पर लगाया आरोप

उनका आरोप है कि इस भयानक हादसे को रोकने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्थाएं नहीं की गई थीं, जिसके कारण यह दुखद स्थिति उत्पन्न हुई। शक्ति सिंह यादव ने कुंभ मेला प्रशासन के कार्यों को नाकाफी और असंवेदनशील बताते हुए योगी सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।

वक्फ बिल पर JDU में दरार! अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात?

Bihar Politics

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रत्येक मृतक के परिवार को देना चाहिए, ताकि उन परिवारों को कुछ सहारा मिल सके। यादव ने इस घटना को राज्य सरकार की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता का परिणाम करार दिया। इस घटना ने धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया है।

प्रशासन की जिम्मेदारियों पर बोले RJD नेता

शताब्दियों से चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे इनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें। राजद ने सरकार से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके और श्रद्धालुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा! पटना के SSP ने खुसरूपुर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, जानें क्यों लिया ये फैसला

Tags:

Bihar politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue