होम / Rohtas Murder: ताबड़तोड़ फायरिंग! पूर्व BDC की गोली मारकर हुई हत्या, जानें पूरा मामला

Rohtas Murder: ताबड़तोड़ फायरिंग! पूर्व BDC की गोली मारकर हुई हत्या, जानें पूरा मामला

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 12, 2024, 11:12 am IST
ADVERTISEMENT
Rohtas Murder: ताबड़तोड़ फायरिंग! पूर्व BDC की गोली मारकर हुई हत्या, जानें पूरा मामला

Rohtas Murder

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Rohtas Murder: बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव से गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने पूर्व BDC (ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी) सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब पूर्व BDC बागीचे से लौट रहे थे। अचानक बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में अफरातफरी मच गई।

Durga Puja 2024: इंसानियत पर उठा फिर सवाल! चंदा मांगने गए युवकों पर दुकानदार ने फेंका तेजाब, जानें खबर

जानें पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक ने 2011 से 2016 तक चांदी पंचायत के BDC के पद पर अपनी सेवाएं दी थीं। इस हत्या ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक (SP) रौशन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी संभावित कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।

पुलिस जुटी जांच में

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, जो जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में सफल होगी। साथ ही, पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं और इसका उद्देश्य क्या था, इन सभी सवालों का जवाब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। SP रौशन कुमार ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Justice RP Soni: राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का हुआ निधन, देर रात ली अंतिम सांस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT