होम / बिहार / 'विशेष राज्य का दर्जा' नीतीश कुमार की 'थेथरोलॉजी': बोले सुशील मोदी

'विशेष राज्य का दर्जा' नीतीश कुमार की 'थेथरोलॉजी': बोले सुशील मोदी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 28, 2023, 10:12 pm IST
ADVERTISEMENT
'विशेष राज्य का दर्जा' नीतीश कुमार की 'थेथरोलॉजी': बोले सुशील मोदी

SHUSIL MODI

(दिल्ली): बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कई नीतीश का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की कोशिश करना है। ये बिहार सीएम की ‘थेथरोलॉजी’ है जिसके तहत वो अपनी नाकामियों को छुपाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं।

सूमो ने सवालिया अंदाज में पूछा कि जब लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार केंद्र में ताकतवर मंत्री थे, तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पाये? सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाने के लिए आधी रात के बाद राष्ट्रपति को जगा कर उनका हस्ताक्षर करवाने का सुपर शक्ति रखते थे। वे तेजस्वी यादव को बतायें कि विशेष दर्जा दिलाने में क्यों विफल रहे?

JDU -RJD पर साधा निशाना

नीतीश कुमार पर बरसते हुए कुमार मोदी ने कहा कि ‘ नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को 1.40 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के रूप में जो सहायता दी, वह विशेष दर्जा से कहीं अधिक लाभकारी है। ये राज्य सरकार की असफलता है कि विशेष पैकेज की योजनाएं लागू करने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा पाई। आज विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बिहार की जनता का ध्यान भटकाने का काम रही है।

विशेष राज्य की मांग नीतीश कुमार की ‘थेथरोलॉजी’

सुशील मोदी में आगे कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य के मुद्दे का राजनीतिकरण कर विभिन्न समितियों की रिपोर्ट को झुठलाना चाहते हैं।उन्होंने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि नीतीश की पहल पर ही तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने विशेष राज्य के मुद्दे पर इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप बनाया था और रघुराम राजन कमेटी ने भी इस पर विचार किया था। ग्रुप और कमेटी, दोनों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग स्वीकार नहीं की थी ।

मोदी ने यह भी कहा कि 14 वें और 15 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट ने तो विशेष राज्य की अवधारणा को ही खारिज कर दिया। इन तथ्यों की अनदेखी कर नीतीश कुमार का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की ‘थेथरोलॉजी’ है।

Tags:

biharBreaking news in hindichief minister nitish kumarHindi NewsLalu Prasad YadavNews in Hindipatna newsPatna News in HindiPrime Minister Narendra ModiRajya sabhareal time newsSushil Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT