Hindi News /
Bihar /
Student Dies After Being Hit By A Truck Angry People Block The Highway
छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत, गुस्साए लोगों ने हाइवे किया जाम
India News (इंडिया न्यूज),Road Accident:बक्सर जिले में गुरुवार दोपहर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव के पास एनएच-922 पर एक ट्रक की चपेट में आने से 10 साल एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय गांव के ग्रामीण उग्र हो गए हैं। वहीं फोरलेन को जाम कर परिचालन पूरी तरह […]
India News (इंडिया न्यूज),Road Accident:बक्सर जिले में गुरुवार दोपहर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव के पास एनएच-922 पर एक ट्रक की चपेट में आने से 10 साल एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय गांव के ग्रामीण उग्र हो गए हैं। वहीं फोरलेन को जाम कर परिचालन पूरी तरह ठप कर दिए हैं।
कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
आपको बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। आक्रोशित ग्रामिणों का कहना है कि हर रोज एनएच-922 पर घटना हो रही है। जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना है। तेज रफ्तार पर रोक नहीं लगाई जा रही है, जिसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
परिचालन ठप किया
जानकारी के लिए बता दें कि घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप सागर गांव के शंकर सिंह की पुत्री निभा कुमारी स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही थी। इसी दौरान बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्ची अभी रोड के चाट पर थी, लेकिन ट्रक चालक वहां जाकर उसे कुचला है। यही कारण है कि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया है तथा सड़क जामकर परिचालन ठप किया गया है।