India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के दानापुर के मुबारकपुर इलाके में सेना के सूबेदार के बेटे अमन कुमार उर्फ छोटू ने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना उनके घर पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
इस हैरान करने वाली घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। ऐसे में, अमन कुमार के पिता दानापुर रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। दूसरी ओर, परिजनों के अनुसार, अमन ने अचानक अपनी पिता की सर्विस रिवॉल्वर उठाई और सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बता दें, घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, FSL टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। ऐसे में, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।
बताया गया है कि, अमन की आत्महत्या की खबर से परिवार सदमे में है। पड़ोसियों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।