Hindi News / Bihar / Subedars Son Took Such A Horrific Step Shot Himself With Service Revolver

सूबेदार के बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम…सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के दानापुर के मुबारकपुर इलाके में सेना के सूबेदार के बेटे अमन कुमार उर्फ छोटू ने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना उनके घर पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानिए पूरी घटना इस हैरान करने […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के दानापुर के मुबारकपुर इलाके में सेना के सूबेदार के बेटे अमन कुमार उर्फ छोटू ने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना उनके घर पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानिए पूरी घटना

इस हैरान करने वाली घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। ऐसे में, अमन कुमार के पिता दानापुर रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। दूसरी ओर, परिजनों के अनुसार, अमन ने अचानक अपनी पिता की सर्विस रिवॉल्वर उठाई और सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

‘इंशाअल्लाह जीत हमारी होगी …’, लालू की मौजूदगी में मुसलमानों से ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव, जानिए क्या है बवाल मामला?

सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, लीकेज चेक करने के चक्कर में हुई मासूम की मौत, लोगों का दहला दिल

पुलिस जुटी जांच में

बता दें, घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, FSL टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। ऐसे में, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

आत्महत्या के कारणों पर कई सवाल

बताया गया है कि, अमन की आत्महत्या की खबर से परिवार सदमे में है। पड़ोसियों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान, आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Tags:

Bihar Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue