Hindi News / Bihar / Tejashwi Yadav What Did Tejashwi Say On The Appointment Of Cec He Called The Election Commission A Cheerleader Of Bjp

CEC की नियुक्ति पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, 'चुनाव आयोग को BJP का चीयरलीडर बता दिया'

India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश्वर कुमार की नियुक्ति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चीयरलीडर करार दिया है। उन्होंने यह भी […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश्वर कुमार की नियुक्ति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चीयरलीडर करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर बनता जा रहा है। यह लगातार अपनी विश्वसनीयता खो रहा है, लोगों का इस पर से भरोसा उठ रहा है।

नाबालिगों ने उड़ाए यातायात नियम, छात्रों के खतरनाक स्टंट, जानें क्या है पूरा मामला

नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर उठाए सवाल

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों का जवाब देने और उसे संतुष्ट करने में सक्षम नहीं है। जब कोई मैच होता है तो उसमें आजकल दोनों टीमों के खिलाड़ी, अंपायर, दर्शक के साथ-साथ चीयरलीडर्स भी होती हैं। राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए चीयरलीडर की तरह काम कर रहा है।

चिराग पासवान की ‘मां’ को घर से निकाला, दरवाजे पर जड़ दिया ताला, जानिए क्‍या है बवाल मामला?

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 में नतीजे के दिन चुनाव आयोग ने पहली बार दिन में तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शाम 5 बजे तक काउंटिंग रोक दी गई। हम जीत रहे थे। फिर 2 बजे तक नतीजे जारी किए गए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कई सीटों पर बेईमानी की गई। हमारे (महागठबंधन) कई उम्मीदवार जीत रहे थे। वे कोर्ट गए और सबूत भी दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। चुनाव आयोग का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त

बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले सीईसी हैं। चयन समिति में शामिल लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम पर असहमति जताई थी। अब विपक्ष उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाकर सरकार को घेर रहा है।

UP के बरेली में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़े…

Tags:

Tejashwi Yadav
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue