Hindi News / Bihar / The Septic Tank Was Full Of Water An Innocent Child Died While Checking The Leakage People Were Shocked

सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, लीकेज चेक करने के चक्कर में हुई मासूम की मौत, लोगों का दहला दिल

India News (इंडिया न्यूज), Nawada News: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित सती स्थान मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक मासूम बच्ची की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब मोहल्ले के निवासी कुंदन पंडित ने अपने घर में […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nawada News: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित सती स्थान मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक मासूम बच्ची की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब मोहल्ले के निवासी कुंदन पंडित ने अपने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था और पानी डालकर उसके लीकेज की जांच करने के लिए टैंक का मुंह खोला हुआ था।

‘गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और…’, सपा सांसद रामगोपाल यादव को गले लगाकर रविशंकर प्रसाद ऐसा क्यों बोले?

क्या है पूरा मामला

जब घर में खेलने वाली मासूम बच्ची मीठी कुमारी ने टैंक के पास पहुंचकर खेलते हुए अचानक उसमें गिर गई, तो आसपास के लोग दौड़े और उसे बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन जब तक बच्ची को टैंक से बाहर निकाला गया, उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।

वक्फ बिल पर JDU में दरार! अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात?

Nawada News

रजौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर से सेप्टिक टैंक की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब सेप्टिक टैंक खुले छोड़ दिए जाते हैं, तो इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें तीन नाबालिग बहनें बारिश के पानी से भरे सेप्टिक टैंक में डूबकर जान गंवा बैठीं। यह घटनाएं गंभीर सुरक्षा खामियों को उजागर करती हैं, जिन्हें समय रहते ठीक किया जाना चाहिए।

बंगाल से स्केटिंग करते हुए यात्रा पर निकले शंभू सिंह, 290 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे पटना

Tags:

Nawada News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue