India News (इंडिया न्यूज), Viral Girl Monalisa: पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती नेपाल के मौलापुर शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाला मधानी महोत्सव इस बार खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। इस महोत्सव में अपने नीली आंखों के लिए वायरल हुई मोनालिसा स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं। मोनालिसा के साथ उनकी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के निर्देशक सनोज मिश्रा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मोनालिसा 26 फरवरी को मौलापुर में स्टेज शो करेंगी। उनके इस प्रदर्शन को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
सांसद ने दी जानकारी, बड़े कलाकार होंगे शामिल
सांसद प्रभु साह ने बताया कि मधानी महोत्सव हर साल भव्य तरीके से मनाया जाता है। इस महोत्सव में भारत और नेपाल से करीब 50 लाख श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए इस बार भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन, मशहूर गायक रितेश पांडे, डायरेक्टर सनोज मिश्रा और कई सोशल मीडिया स्टार्स को आमंत्रित किया गया है।
महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग, कई टेंट जलकर हुए राख, खाली कराई जा रही है जगह
महादेव मंदिर में होगी विशेष पूजा
मौलापुर नगर पालिका के ऐतिहासिक महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन होगा। इस पूजा को खास बनाने के लिए बनारस के काशी मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी को बुलाया गया है। मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता के कारण हर साल भारत के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। इस बार मोनालिसा के स्टेज शो और बड़े कलाकारों की उपस्थिति ने इस महोत्सव को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू कर दी है। नेपाल और भारत के सीमावर्ती इलाकों में इस महोत्सव का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।