Hindi News / Bihar / Weather Takes A Turn In Bihar Imd Issues Alert It Will Rain On 28 December

Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम ने ली करवट, IMD का अलर्ट जारी, जानें कहां- कहां होगी बारिश

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Forecast: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस होने लगा है। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ गई है और कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हो […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Forecast: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस होने लगा है। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ गई है और कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हो रही है।

24 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि रविवार को भी कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 28-29 दिसंबर को उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जिसके चलते बिहार में मौसम में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के पास सक्रिय है। इन कारणों से पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का सम्मिलन होने से राज्य में ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है।

किस मजबूरी में BJP नेता के पैरों में झुके नीतीश कुमार? ‘मुन्ना’ की ये तस्वीर देखकर माथा पीट रहे JDU नेता

MP Weather News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से बदला एमपी का मौसम, कई जिलों में अलर्ट जारी

IMD ने बताया

मौसम विभाग के मुताबिक, 28-29 दिसंबर के बीच पटना और अन्य दक्षिणी जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

तापमान में आई गिरावट

शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि किशनगंज में 9.0 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, और अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

महाभारत का वो बलशाली बालक जिसने अर्जुन को हराया? किया था ऐसा हाल कि धू-धू करके जल उठा था अर्जुन का रथ!

Tags:

Bihar Weather Forecast

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue