Hindi News / Live Update / Aly Goni Took Care Of Jasmine Bhasins Cornea Damage Showered Love On Her Boyfriend By Sharing The Video Indianews

Jasmine Bhasin की आंखों का कॉर्निया डैमेज होने पर Aly Goni ने रखा ध्यान, वीडियो शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड पर बरसाया प्यार

Jasmine Bhasin की आंखों का कॉर्निया डैमेज होने पर Aly Goni ने रखा ध्यान, वीडियो शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड पर बरसाया प्यार । Aly Goni took care of Jasmine Bhasin's cornea damage, showered love on her boyfriend by sharing the video -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Aly Goni and Jasmine Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहें हैं। कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से एक्ट्रेस का कॉर्निया डैमेज हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें दिखना भी बंद हो गया था। लेकिन इस बुरे वक्त में बॉयफ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) ने उनका खूब साथ दिया। अब जैस्मिन ने अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इवेंट के दौरान जैस्मिन भसीन की आंखों का हुआ बुरा हाल

आपको बता दें कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुई थीं। वो इस इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं और जैसे ही उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस पहना, उन्हें दिक्कत होने लगी। आंखों में काफी दर्द होने के बावजूद भी जैस्मिन को काम के कमिटमेंट्स की वजह से इवेंट में शामिल होना पड़ा। उस वक्त वो देख भी नहीं पा रही थीं और टीम की मदद से वो अपना काम कर पाईं। बाद में जब वो डॉक्टर को दिखाने गईं तो पता चला कि उनका कॉर्निया डैमेज हो गया है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Aly Goni and Jasmine Bhasin

Tishaa Kumar Funeral: बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल – India News

जैस्मिन ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के लिए किया प्यार भरा पोस्ट

मुंबई में इलाज करवाने के बाद जैस्मिन भसीन अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी आंखों से पट्टियां भी हट गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ की है, जो बुरे वक्त में उनका सहारा बने। जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर अली गोनी के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जो उनके खूबसूरत पलों से भरा हुआ है।

इस वीडियो को शेयर किया करने के साथ जैस्मिन ने अली गोनी के लिए कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ दिन वाकई मुश्किल भरे थे, बहुत दर्द और आंखों की रोशनी चले जाने की वजह से मैं बहुत बुरा महसूस कर रही थी। अली गोनी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, न सिर्फ़ 24 घंटे मेरे साथ रहने के लिए बल्कि मेरी आंखें बनने, मुझे हंसाने, दर्द भुलाने और हर मिनट मेरे लिए दुआ करने के लिए भी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

अगर दम है तो…., Mohammed Shami ने Sania Mirza संग शादी पर तोड़ी चुप्पी  – India News

जैस्मिन के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने वीडियो पर किया रिएक्ट

जैस्मिन भसीन के इस वीडियो पोस्ट पर बॉयफ्रेंड अली गोनी ने रिएक्ट किया है। अली ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं।

Tags:

Aly GoniIndia News EntertainmentindianewsJasmine Bhasinlatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue